*केकड़ी 31 दिसम्बर(पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क) कस्बे के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में संचालित आईटी/ आईटीएस, ऑटोमोबाइल व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत सत्र 2024-25 में ऑन जाॅब ट्रेनिंग एवं इंटर्नशिप का आयोजन किया जा रहा है। आईटी/ आईटीएस के छात्र छात्राओं को जैन महाविद्यालय में कम्प्यूटर संबधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें प्रशिक्षित शिक्षक द्वारा छात्र छात्राओं को साफ्टवेयर व हार्डवेयर पार्ट्स, पेन्टिंग करना, नक्शे बनाना, साफ्टवेयर पर कार्य करना, टाइपिंग करना, वेबसाइट बनाना आदि कार्य सिखाया जा रहा है, जिससे छात्र छात्राओं को भविष्य में कंप्यूटर संबंधी व्यावसायिक कार्यों के अवसर प्राप्त हो एवं स्वरोजगार के लिए तैयार हो। ऑटोमोबाइल के छात्रों को अग्रवाल ऑटोमोबाइल सेन्टर पर वर्कशॉप टेक्नीशियन द्वारा गाडियों की सर्विस से संबधित कार्य हेड लाइट, व्हील, पेट्रोल टेंक का कनेक्शन, ऐवरेज सेट करना, गाड़ी शोकर सर्विस, इंजन की सर्विस, गाड़ी धुलाई आदि कार्य सिखाया जा रहा है, जिससे छात्रों को भविष्य में इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त हो एवं स्वयं छात्र द्वारा खुद का भी वर्कशॉप खोला जा सकता है।इस दौरान संस्थान के प्रधानाचार्य कालूराम सामरिया ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा के छात्र छात्राएं शिक्षा के साथ साथ व्यवसाय के गुण भी सीख रहें हैं, जिससे वो भविष्य में स्वयं का रोजगार भी कर सकें तथा व्यावसायिक कौशल मित्र डाॅ गोपाल संबधित संस्थानों पर जाकर तकनीकी ज्ञान प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं से संपर्क कर फीडबैक ले रहे हैं। इस दौरान व्याख्याता वेणु सेन, व्यावसायिक प्रशिक्षक जितेन्द्र दाधीच एवं जितेन्द्र गौड़ आदि उपस्थित रहे।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist