केकडी 3 फरवरी(पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
_*राज्य सरकार के निर्देशानुसार आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेवदा कला में सूर्य सप्तमी के अवसर पर सूर्य नमस्कार किया गया प्रधानाचार्य रामधन कुम्हार ने बताया कि विद्यालय प्रांगण में सभी छात्र-छात्राओं एसडीएमसी सदस्यों ग्रामीण एवं विद्यालय परिवार के कार्मिकों द्वारा सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार किया गया वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक आसाराम गुर्जर ने सभी छात्र-छात्राओं को सूर्य नमस्कार के विभिन्न स्टेप्स करवाए गए तथा नियमित रूप से प्रार्थना सभा में करवाने का संकल्प लिया। श्री गोपाल लाल लखारा ने सूर्य नमस्कार , सूर्य सप्तमी का महत्व एवं योग और व्यायाम के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। संस्था प्रधान ने आए हुए सभी अतिथियों ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया तथा बताया की स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास रहता हैं।* *सभी को नियमित रूप से सूर्य नमस्कार करना चाहिए इससे व्यक्ति तनाव मुक्त रहता हैं।*
*कार्यक्रम में घीसालाल चौधरी,भागचंद लखारा अदितिचौधरी,वंदनाशर्मा,सावित्री वैष्णव,कमलेश कुमार शर्मा रतन कंवर आदि कार्मिकों ने सहयोग प्रदान किया।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist