केकडी 11 जनवरी(पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी में 11 जनवरी 2025 (शनिवार) को विद्यालय प्रांगण में स्वामी विवेकानंद जयंती का आयोजन किया गया इस अवसर पर राजेंद्र कुमार जांगिड़ ओर विकास सिंह शक्तावत ने स्वामी जी के जीवन व कार्यों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया , प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है विवेकानंद जी भारत के उन महापुरुषों में अग्रणी हैं, जो युवाओं में सर्वाधिक लोकप्रिय हैं. वे भारतीय युवा प्रेरणा के प्रतीक पुरुष या यूथ आइकन हैं. उनका तेजस्वी शरीर और संपूर्ण व्यक्तित्व इतना आकर्षक, प्रभावी, भव्य और उदात्त है कि बरबस ही वह युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है.इनका जन्म कलकत्ता के एक बंगाली कायस्थ परिवार में 12 जनवरी, 1863 को हुआ था। इनका वास्तविक नाम नरेन्द्रनाथ दत्त था। इनके पिता श्री विश्वनाथ दत्त कलकत्ते के उच्च न्यायालय में एटर्नी (वकील) थे। वे बड़े बुद्धिमान, ज्ञानी, उदारमना, परोपकारी एवं गरीबों की रक्षा करने वाले थे। स्वामी जी आत्मविश्वास, ज्ञान की खोज, आत्म-सुधार, दूसरों की सेवा और सार्वभौमिक भाईचारे के महत्व पर जोर देते हैं। उनका आदर्श वाक्य, “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए,” आज भी दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित करता है।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist