रेगर समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह हुवा सम्पन्न
केकडी 4 दिसम्बर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
निवाई विधायक रामसहाय वर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित रैगर समाज का जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह बूंदी में संपन्न हुआ।
जहां केकड़ी जिला निवासी रेगर महासभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी महावीर प्रसाद कांसोटिया को श्रेष्ठ सामाजिक सेवा कार्य के लिए स्मृति चिन्ह व माला एवं साफा पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम में कक्षा 10 व 12 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 193 छात्र-छात्राओं व 18 सरकारी नवज्योनिंग कर्मचारियों अधिकारियों तथा नौ लोगों को सामाजिक क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य सहित 125 प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में कई जिलों के साथ-साथ केकड़ी से भी बड़ी संख्या में समाज बंधुओ ने भाग लिया।
कार्यक्रम में केकड़ी के पूर्व विधायक बाबूलाल सिंगारिया, रेगर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दयानंद कुलदीप,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर लाल नारोलिया,गंगा मंदिर पुष्कर के राष्ट्रीय संगठन सचिव डालचंद बदलोटिया,पीसीसी सचिव लीलावती उदेणियां,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एसकेमोहनपुरिया,यादवराय बदलोटिया आदि सहित विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक हरिराम कंवरिया ने आभार व्यक्त किया।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist