*केकडी 2 जनवरी(पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*गुजरात राज्य के राजकोट जिले की उपलेटा तहसील के प्रांसला गांव में चल रहे नौ दिवसीय 25 वें राष्ट्र कथा शिविर में गुरुवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मण्डा के शिक्षक दिनेश कुमार वैष्णव एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय गंगानिवास के शिक्षक ऋषिराज सोनी को सम्मानित किया गया। दोनों शिक्षकों को राज्य सरकार की ओर से सात-सात हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। इस शिविर में भारतीय सेना और उसके सशस्त्र बलों के तत्वावधान में देशभर के सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के करीब सोलह हजार विद्यार्थी सैन्य प्रशिक्षण ले रहे है।*
*कार्यक्रम में उन शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के साथ ही विद्यार्थियों में देशभक्ति का भाव जगाने, देश के प्रति त्याग, अपनत्व और सम्मान की भावना विकसित करने और भारत के गौरव व संवैधानिक मुल्यों को उनके जीवन में उतारने के लिए विभिन्न नवाचार किए है। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ थे, वही विशिष्ट अतिथि के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल जीडी बक्शी, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जीआर स्वामीनाथम, केरल हाई कोर्ट के न्यायाधीश बसन्त बाला, इसरो के वैज्ञानिक केके सूद, प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सानयाल उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता वैदिक मिशन ट्रस्ट के संस्थापक स्वामी धर्मबन्धु ने की।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist