केकडी 16 सितम्बर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
केकड़ी शहर पुलिस ने एक दुष्कर्म और महिला तस्करी के गंभीर मामले में प्रमुख आरोपी और सह-आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह और उप-अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। इस मामले में फरार चल रहे ईनामी आरोपी रामचंद्र गुर्जर और सह-आरोपी प्रशांक जैन उर्फ अमित जैन को गिरफ्तार किया गया है।
पीड़िता ने बताया कि उसे शादी का झांसा देकर जयपुर से केकड़ी लाया गया, जहां उसे गोपाल गुर्जर के हवाले किया गया। गोपाल और उसके सहयोगियों ने उसे छह दिन तक अपने घर पर रखा। इसके बाद रामचंद्र गुर्जर ने उसे तिलाना ले जाने के दौरान उसके साथ जबरदस्ती की। पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी रामचंद्र गुर्जर पर पाँच हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने आरोपी रामचंद्र गुर्जर और सह-आरोपी प्रशांक जैन को गिरफ्तार कर लिया। उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी:
- रामचंद्र गुर्जर (उम्र 35) – निवासी बनेवड़ा, जिला अजमेर
- प्रशांक जैन उर्फ अमित जैन (उम्र 32) – निवासी गोनेर रोड, जयपुर
इस मामले में पूर्व में गोपाल गुर्जर, महावीर गुर्जर, राजू धाकड़ और भंवरलाल पंडित को भी गिरफ्तार किया जा चुका है, जो फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।- सराहनीय पुलिस टीम:इस कार्रवाई में थानाधिकारी धोलाराम और उनकी टीम के राकेश कुमार, तेजमल, पुखराज, केदारमल, और नंदकिशोर की अहम भूमिका रही।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist