Public Bolegi

पुलिस कर्मियों से मारपीट के फरार ईनामी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े*

केकड़ी 7(पवन राठी)राजस्थान: केकड़ी शहर के पुलिस थाना द्वारा एक प्रभावशाली कार्रवाई के तहत पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर राजकार्य में व्यवधान उत्पन्न करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन सभी अभियुक्तों पर पुलिस अधीक्षक केकड़ी वंदिता राणा के निर्देशानुसार दो-दो हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।*

*यह घटना 8 दिसंबर 2023 की है जब पुलिसकर्मी छोटूराम मीणा को स्थानीय पुलिस थाने से कुछ वांछित आरोपियों की तलाश और अन्य राजकीय कार्यों के लिए भेजा गया था। छोटूराम जब आरोपी रामसिंह के निवास पर पहुंचे, तो वहां रामसिंह और अन्य लोगों ने मिलकर पुलिसकर्मी पर हमला किया। उनके साथ धक्का-मुक्की कर राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई और आरोपी रामसिंह को पुलिसकर्मी के कब्जे से जबरन छुड़ाकर घर के अंदर बंद कर दिया गया। इस दौरान पुलिसकर्मी को जातिसूचक शब्दों का भी अपमान सहना पड़ा।*

*इस घटना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की। अपराध संख्या 446/2023 के तहत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और SC/ST एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक केकड़ी द्वारा प्रत्येक आरोपी पर 2,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया। विशेष पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आज गाँव जूनियों के पास से इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।*

*गिरफ्तार आरोपी: गिरफ्तार आरोपी लसाडिया गांव केकड़ी के निवासी है।*

*1. रामसिंह पुत्र भंवरसिंह (उम्र 54 वर्ष)*

*2. रतनसिंह पुत्र बालसिंह (उम्र 56 वर्ष)*

*3. प्रतापसिंह पुत्र रामसिंह (उम्र 28 वर्ष)*

*4. भगवानसिंह पुत्र अमरसिंह (उम्र 35 वर्ष)*

*पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका: इस सफलता के पीछे अयूब खॉन और उनकी टीम के सदस्यों रामसिंह, राकेश कुमार, जीवराज, सॉवरलाल, शुभकरण, मुकेश कुमार, और शिवचरण का विशेष योगदान रहा।*

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज