Public Bolegi

ब्यावर CET परीक्षा देने जा रही छात्राओं की गाड़ी पलटी।*

*कई घायल; परीक्षा भी छूटी*
*23 अक्टूबर बुधवार 2024-25*

जिला कलेक्टर से लगाई परीक्षा देने के लिए गुहार:*

*केकडी 23 अक्टूबर(पवन राठी)

*केकड़ी जिले के भिनाय उपखण्ड के ग्राम गुड्डा खुर्द से ब्यावर समान पात्रता परीक्षा (CET) देने जा रही छात्राओं से भरी पिकअप एक गाड़ी का अचानक संतुलन बिगड़ने से पलटी खा गई। इस हादसे में अभ्यर्थियों के गंभीर चोटें आई हैं।  हादसे के बाद घायलों को एंबुलेंस 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। घायल पांच अभ्यर्थियों को परीक्षा से वंचित रहना पड़ा है। सामाजिक संगठनों ने घायल छात्रों के प्रवेश पत्र और पहचान पत्र जिला कलेक्टर को दिखाकर अगली परीक्षाओं में शामिल होने की गुहार लगाई है।*

*ये अभ्यर्थी नहीं दे सके परीक्षा:*

*इस हादसे मै ककड़ी जिले के गांव गुड्डा खुर्द निवासी गायत्री प्रजापत पुत्री गोपाल लाल, सोनू बैरवा पुत्री हरचंद बैरवा, गटका प्रजापत पुत्री मंगल प्रजापत, शर्मिला प्रजापत पुत्री सुखपाल प्रजाप, दिनेश प्रजापत पुत्र रामलाल प्रजापत, और सावित्री कुमार पुत्री गोपाल कुमार परीक्षा देने से वंचित हो गए*

*कलेक्टर को लगाई परीक्षा देने के लिए गुहार:*

*दुर्घटना की सूचना मिलते ही लोगों ने चिकित्सालय पहुंचकर घायल छात्र-छात्राओं को संभाला. परीक्षा में शामिल होने करने की बात पर जिला कलेक्टर का कहना है कि जो भी नियमानुसार कार्रवाई होगी, वह अमल में लाई जाएगी। हादसे के बाद छात्र-छात्राओं के प्रिजन काफी सदमे में आ गए, और तुरंत जाकर अपने बच्चों की की जानकारी लेते हुए अस्पताल पहुंचे जहां बच्चों को देखने के बाद उनके जी में जीव आया।*

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज