*केकड़ी 10 मार्च (पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ अध्यक्षा कोमल राठी, सचिव अनिता राठी, कमला राठी, सुमन तोषनीवाल, मंजू न्याती ,सावित्री राठी ने भगवान भोलेनाथ के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।*
*कार्यक्रम का संचालन सावित्री राठी व अनुराधा बांगड़ ने प्रथम पूज्य श्री गणेश वंदना के साथ किया ।फाग उत्सव में बहुत ही सुंदर *रंग पिचकारी* की सजावट की गई। होली के भजन व नृत्य के साथ महिलाओं ने गुलाल का टीका लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। आरती बियानी ,राधा न्याती , सीमा मूंदड़ा, अर्चना माहेश्वरी ने सभी महिलाओं का गुलाल से टीका लगाकर स्वागत किया।*
*भजन गायिका शशि विजय, सोनल विजय ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। फाग उत्सव में जीवंत झांकी सजाई जिसमें ऐश्वर्या सोमानी, हर्षा राठी ने राधा कृष्ण का वेश धारण कर नृत्य करते हुए सभी का मन मोह लिया।*
*कार्यक्रम में खवास तथा भीम डावास ग्रामीण क्षेत्र के साथ संगठन की लगभग 125 बहनों ने फाग का आनंद लिया कार्यक्रम में मंडल के पदाधिकारी व सभी कार्यकारिणी सदस्याओं ने पूरे उत्साह एवं उमंग से सभी कार्य को अंजाम दिया। कार्यक्रम के अंत में अल्पाहार एवं प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।*
*अंत में सभी पधारी हुई बहनों का अध्यक्षा कोमल राठी एवम सचिव अनिता राठी ने सभी का आभार प्रकट कर होली की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की।*



Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist



