*पी एम सूर्य घर योजना को बढ़ावा देने हेतु राज्य सरकार की पहल*
केकडी 24 दिसम्बर (पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*केकडी जिले में ऊर्जा विभाग के अंतर्गत चल रही केन्द्र सरकार की योजना प्रधानमंत्री सूर्य घर*
*योजना के तहत सौर ऊर्जा कनेक्शनों को बढ़ावा देने हेतु* *राजस्थान राज्य सरकार द्वारा सौर*ऊर्जा कनेक्शन लेने वाले लाभार्थीयों* *को केकडी जिला मुख्यालय पर नगर परिषद रंगमंच*में दिनांक 24.12.2024 को शिविर* *आयोजित किया गया,* *जिसमे सोलर लगवाने वाले 40*
*उपभोक्ताओं को अतिरिक्त जिला कलेक्टर सी एस भंडारी व उपखण्ड अधिकारी केकडी*
*द्वारा इंडक्शन हीटर देकर पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के प्रति लोगों को* *जागरुक करने एवं सौर उर्जा को* *बढ़ावा देने के लिए सोलर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया*
* जिसमें उपस्थित उपभोक्ताओं को सोलर* *पैनल लगवाने के फायदे एवंसरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली छूट एवं सौलर लगवाने के लिए लौन की जानकारी दी गयी।*
*शिविर मेंअतिरिक्त जिला कलेक्टर सी एस भंडारी , उपखण्ड अधिकारी* *सुभाष हेमानी एंव तहसीलदार , एफ.आर. मीणा (अधीक्षण अभियन्ता) अरूण* *जागींड (अधिशाषीअभियन्ता), मुकेश मीणा (सहायक अभियन्ता)* *दीपाराम बलाई (कनिष्ठ अभियन्ता)*व रणजीत सिंह मोजावत मोजावत सहायक लेखा अधिकारी (AAOअ.वि.वि.नि.लि. केकडी उपस्थित थे। एंव कई उपभोक्ता मौजूद रहे।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist