*केकडी 1 जनवरी (पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*महाविद्यालय के रोवर लीडर, शहज़ाद अली ने बताया कि ट्रूप लीडर, राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्तकर्ता रोवर छात्र धीरज सोनी के नेतृत्व में राज्य पुरस्कार रोवर छात्र श्यामसुंदर* *जोगी और दिलखुश माली ने इस आयोजन में सहभागिता की। यह आयोजन राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मुख्यालय, जयपुर के तत्वावधान में दिनांक 26-12-2024 से 30-12-2024* *तक पुष्कर घाटी, अजमेर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सभी चयनित छात्रों ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और नियमित सेवाएं प्रदान कीं।*
*उनकी इस समर्पित सेवाओं और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सहायक राज्य संगठन आयुक्त विनोद दत्त जोशी, सी.ओ. स्काउट नरेंद्र खारोल (अजमेर) और राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय, जयपुर द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र, स्मृतिचिन्ह एवं पदक देकर सम्मानित किया गया।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist