Public Bolegi

जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में उत्कृष्ठ सेवाओ के लिए तीन शिक्षकों को किया सम्मानित**ब्लॉक स्तर पर भी तीन शिक्षकों को किया सम्मानित*

ब्लॉक स्तर पर भी तीन शिक्षकों को किया सम्मानित*

केकडी 5 सितंबर (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के में आयोजित जिला एवम ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में उत्कृष्ठ सेवाओ के लिए सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि पंचायत समिति केकडी होनहार सिंह राठौड़ रहे विशिष्ठ अतिथि भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अनिल राठी अतिरिक्त ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी भिनाय थे अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा द्वारा की गई।
समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप पज्जवलित कर किया गया।

*ये हुए जिला स्तर पर सम्मानित*
*1-श्री अर्जुन खटीक अध्यापक रा उ मा विद्यालय भिनाय*

*2-श्रीहरीश कुमार शर्मा शारीरिक रा उ मा वि शिक्षक गुढ़ा खुर्द।*
*3-मोहम्मद सलीम मंसूरी व्याख्याता रा उ मा वि सिंगावल*
*ये हुए ब्लॉक स्तर पर सम्मानित*
*1-रामधन कुमावत-अध्यापक जाल का खेडा*
*2-शाबाना बानो अध्यापिका-रा उ प्रा वि मण्डा*
*3-श्री हरिनारायण बीदा -अध्यापक रा बा उ माध्यमिक विद्यालय केकडी*
*जिला शिक्षा अधिकारी प्रा. व मा. केकड़ी द्वारा सत्र 2023-24
विशिष्ट उपलब्धियों हेतु शिक्षकों का सम्मान :- (माला, प्रशस्त
पेन)*
1-श्री दशरथ लाल कुमावत, (व्याख्याता)  (अध्यापक,
2- अशोक कुमार भांबू रा.उ.मा.वि.
रा.दे. बा.आ.वि. केकड़ी
3-श्री मुकेश कुमार शर्मा
कम्प्यूटर शिक्षक
(Computer Operator)
महात्मा गांधी भाँसु।
4-श्री अनंत कुमार पुरोहित  अध्यापक-गोविंदपुरा टाँकावास
. 5-श्री श्रवण सिंह खंगारोत (अध्यापक )
रा.उ.मा.वि. कुहाड़ा बुजुर्गउ
6- श्री श्याम सुन्दर वैष्णव (व्याख्याता).उ.मा.वि. सावर
7-श्री सज्जन सिंह राठौड़ (शा.शि.)
रा.उ.मा.वि. सदारी.
8- श्री रामप्रसाद खारोल (अध्यापक (-1)
रा.उ. मा.वि. पापानेरी (भिनाय)

9- श्री तारान्यन्द प्रजापती (अध्यापक (-1)
रा. उ. मा. वि. घुघुन्दरा, मिनाम
10- श्री चन्द्रप्रकाश लड्ढा (प्रधानाचार्य)
रा. उ. मा. वि. बड़गांव (सूरखण्ड)

11-. श्री ब्रजेश कुमार आसोपा (अध्या. 1-2)
रा. उ.मा.वि. ताजपुरा, सरवाड़

12. श्री सत्यनारायण जांगिड़ (अस्या. (-2)
रा. उ.प्रा.वि. इन्द्रपुरा, सखाड़

13. श्री विक्रम घटाला (अध्या.(-2)
रा.उ.प्रा.वि. भैरूखेड़ा, सरवाड़
14-रामबाबू स्वर्णकार (व.अ.)
रा. उ. प्रा. वि. गुजरवाडा, के कही

15 श्री प्रदीप जैन (व.अ.)अजगरा


16-श्रीसंजय वैष्णव-नाइखेड़ा
17-श्री बनवारी लाल बैरवा (अध्या० (-2)गुजरवाडा केकडी
रा. उ.प्रा.वि. गुजराड़ा के कड़ी

18. श्रीमती प्रभा पंचोली (अध्या०)
रा.उ.प्रा.वि. बिरवाड़ा
अतिथियों ने अपने अपने उद्बोधनों में शिक्षक को राष्ट्रनिर्माता बताते हुए विद्यार्थियों से आह्वान किया कि अपनी मंजिल को गुरु के मार्गदर्शन में प्राप्त करे।माता पिता के बाद गुरु का ही स्थान है।मुख्य अतिथि राठौड़ ने कहा कि मैं स्वयं एक शिक्षक का पुत्र हु और स्वयं को गौरवांवित महसूस करता हु। गुरु की महिमा को उनके द्वारा एक कविता के माध्यम से रेखांकित किया।
समारोह के अंत मे समारोह की अध्यक्षता कर रहे जिला शिक्षा अधिकारी शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार भाम्भू द्वारा किया गया।

जिला स्तर पर सम्मानित शिक्षक गण
उद्बोधन देते मुख्य अथिति होनहार सिंह राठौड़
Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज