*केकडी 3 अक्टूबर (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*टोडारायसिंह पुलिस व सहायक खनिज अभियंता टोंक ने बजरी के अवैध खनन भंडारण व निर्गमन के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए 2640 टन अवैध बजरी का स्टॉक जप्त किया है।इस कार्यवाही से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया है।*
*जिला पुलिस अधीक्षक केकडी वन्दिता राणा (I.P.S.) के निर्देशो की पालना में बजरी के अवैध खनन,* *निर्गमन व भण्डारण के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कर अपराधियो की धरपकड हेतु विशेष* *अभियान के तहत रामचन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी तथा हर्षित*
*शर्मा वृताधिकारी, वृत केकडी के* *निकट सुपरविजन एवं थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार गोदारा उप निरीक्षक पुलिस थाना* *टोडारायसिंह मय पुलिस टीम व
दिनेश सैनी सहायक खनिज अभियंता टोंक के नेतृत्व मे संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना टोडारायसिह ईलाका सरहद
ग्राम बोटून्दा, भैरूपुरा मीणान् व चन्दपुरा मोड़ के पास अलग-अलग स्थानों पर 2640 टन अवैध बजरी का स्टॉक जब्त किये जाकर अवैध बजरी के जप्त स्टॉको के विरूद्ध थाना हाजा पर अलग अलग 6 प्रकरण धारा 4 / 21 एमएमडीआर एक्ट में पंजीबद्ध किये जाकर अनुसंधान जारी है*।
* *अवैध बजरी खनन, निर्गमन व भण्डारण के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही जारी रहेगी।*
*कार्यवाही टीम ( सराहनीय भूमिका) :-*
*सुरेन्द्र कुमार गोदारा उ.नि., थानाधिकारी पुलिस थाना टोडारायसिंह -सत्यनारायण सिंह- सहायक उप निरीक्षक-हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह-कांस्टेबल कालूराम(आसूचना अधिकारी) रामगणेश-धर्मराज-महावीर प्रसाद सम्मिलित थे।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist