केकडी 2 सितंबर (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
टोडारायसिंह पुलिस थाना टीम ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए 18 माह से फरार टॉप टेन आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
श्री विनीत कुमार बंसल, पुलिस अधीक्षक केकडी द्वारा समस्त थानाधिकारीगण जिला केकडीकार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया था जिस पर श्री रामचन्द्र सिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
केकडी एवं श्री हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी के निकटतम सुपरविजन में गम्भीर अपराधों में पैण्डिग प्रकरणो
का अतिशीघ्र निस्तारण एव अपराधियों की धरपकड के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही हेतु विशेषअभी-यान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम मे थानाधिकारी पुलिस थाना टोडारायसिंह के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये थाने में दर्ज प्रकरण संख्या 30/2023
दिनांक 31.01.2023 धारा 323, 308, 458, 34 आईपीसी में
आरोपी मनीष कुमार को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण गहन पूछताछ जारी है।
*घटना का विवरण-*
दिनांक 31.01.2024 को प्रार्थी श्री मुकेश पुत्र श्री भोजाराम जाति बैरवा उम्र 33 साल निवासी बनेडिया चारणान थाना
टोडारायसिंह ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट तहरीरी इस
आशय की पेश की कि मेरे घर पर मेरे परिवार के सभी लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया जिनमे हरीश पुत्र बाबूलाल बैरवा उम्र
25 वर्ष, कैलाशी देवी पत्नि बाबुलाल बैरवा उम्र 45 वर्ष, देवराज उर्फ ललित पुत्र बाबूलाल बैरवा उम्र22 वर्ष मीरा पत्नी बंशी उम्र 47 वर्ष, कालु पुत्र बंशी मीणा उम्र 25 वर्ष, बंशी
पुत्र रामदेव मीणा उम्र 50 वर्ष, खेमराज पुत्र देवीलाल मीणा उम्र 40 वर्ष, सियाराम पुत्र नामालूम साथ में दो अज्ञात व्यक्त सभी एकराय होकर मुझ प्रार्थी के पूरे परिवार का अस्तित्व समाप्त
करने के उद्देश्य से हथियारों से लेश होकर रात्री करीब 9:30 बजे मेरे घर में घुस गये व जानलेवा हमला कर दिया।
हमले के दौरान खेमराज ने भोजाराम पुत्र सुखाराम बैरवा के सिर में कुल्हाडी से चोट मारी जिससे भोजाराम के सिर में
15 टांके लगे हैं, हाथ फैक्चर हो गया हैं व अन्य कई चोटे शरीर
पर आई है , अन्य अपराधियों ने रीना के साथ मारपीट की जिससे उसके भी सिर में गम्भीर चोट आई हैं व 16 टांके लगे है
तथा जगह जगह अन्दरूनी चोटे लगी है । सीमा पत्नि मुकेश के भी शरीर में जगह जगह चोटे आई है।
उक्त सभी मुल्जिमों ने पूर्व में भी हमारे घर पर आकर कई बार मारपीट करने की घटना को अंजाम दिया है।
आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 30 / 2023 दिनांक 31.01.2023 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
*गिरफ्तार आरोपी का नाम पता-*
*मनीष कुमार पुत्र कानाराम जाति बैरवा उम्र 22 साल निवासी रामनिवास गली कच्ची बस्ती झालाना जयपुर*
*कार्यवाही टीम में*
श्री सुरेन्द्र कुमार गोदारा उ.नि., थानाधिकारी पुलिस थाना टोडारायसिंह कांस्टेबल रामगणेश -कालूराम व रूपनारायण सम्मिलित रहे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist