केकडी बना स्कूली हॉकी खिलाड़ियों की चयन स्थली*
*केकडी 14 नवंबर (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*68 वी 17 वर्षीय राष्ट्रीय स्कूली हॉकी प्रतियोगिता के लिए टीम चयन करने के लिए केकडी में प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ हुवा।यह शिविर 19 नवंबर तक चलेगा।इस प्रशिक्षण शिविर में राजस्थान की टीम का चयन किया जाएगा।चयनित टीम हरयाणा के रोहतक मेंआयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी।राष्ट्रीय प्रतियोगिता रोहतक में 22 से 27 नवंबर तक आयोजित होगी।*
*उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए राजस्थान की टीम को केकडी में प्रशिक्षित किया जा रहा है।राजस्थान की नव चयनित टीम केकडी से रोहतक के लिए 20 नवंबर को रवाना होगी।*
*प्रधानाचार्य राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक (पायलेट)विद्यालय केकडी को इस प्रशिक्षण शिविर का प्रभारी नियुक्त किया गया है।*
*प्रशिक्षण में खिलाड़ी*
*शिविर प्रभारी अशोक जेतवाल ने बताया कि इस शिविर में कुल 56 खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।जिनमे 28 छात्र एवम 28 छात्राएं है।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist