केकडी 3 अक्टूबर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजस्थान सरकार द्वारा स्कूली छात्रों में सृजनात्मक, वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं नवाचारी सोच विकसित करने के उद्देश्यों से वर्ष पर्यंत कई विज्ञान की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है ।जो श्रेष्ठ मौलिक सृजनात्मक विचारों को संबल प्रदान करती है ।विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के जिला समन्वयक ब्रजराज शर्मा ने बताया की अभी हाल ही में जयपुर विधानसभा के डिजिटल हाल में राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार का राज्य स्तरीय आयोजन हुआ जिसका मुख्य विषय:– कृत्रिम बुद्धिमत्ता:: संभाव्यता एवं सरोकार था।
इस विषय पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी की कक्षा 10 की छात्रा अदिति अच्छेरा पुत्री श्री ओमप्रकाश अच्छेरा ने श्रीमति मीता व्यास के निर्देशन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के गुण व दोष पर अपने तथ्यात्मक विचार प्रस्तुत किये। तथा केकड़ी का नाम रोशन किया ।इसी क्रम में महात्मा गांधी राजकीय पायलट विद्यालय केकड़ी की छात्रा वृंदा पांडे पुत्री श्री अभिषेक शर्मा( केमिस्ट) कक्षा 7 ने भी इसी विषय पर अपनी तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसे बहुत साराहा गया । वृंदा पांडे ने ब्रजराज शर्मा जिला समन्वयक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के निर्देशन में अपनी रिपोर्ट तैयार की थी। दोनों बालिकाओं ने राज्य स्तरीय विज्ञान सेमिनार प्रतियोगिता-2024 में केकड़ी जिले से वैज्ञानिक सोच में दृष्टिकोण को प्रस्तुत कर जिले का नाम रोशन किया।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist