*केकड़ी-10मार्च(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*सावर थाना क्षेत्र के नापाखेड़ा के पास बनास नदी में नाव पलटने से पांच युवक डूब गए। दो युवकों ने तैरकर जान बचा ली, जबकि तीन अब भी लापता हैं। हादसा उस समय हुआ जब युवक नदी में नाव से नहाने गए थे। सूचना मिलते ही सावर थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।*
*ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।*
*ये है लापता*
*संदीप-राजवीर और कालूराम*









Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist
Post Views: 141



