केकड़ी, 24 अक्टूबर(पवन राठी)*
*जिला प्रशासन द्वारा 25 अक्टूबर को केकड़ी में राजकीय महाविद्यालय से महाराणा प्रताप सर्कल तक प्रातः 6ः30 बजे फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 अभियान के तहत स्वच्छता एवं स्वास्थ्य थीम पर दौड़ का आयोजन किया जाएगा।*
*जिला कलक्टर श्वेता चौहान के निर्देशानुसार फ्रीडम रन की तैयारी के संबंध में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।* *अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने गुरुवार को बैठक लेकर दौड़ के संबंध में विभिन्न विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे। इसमें कानून एवं यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग, कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई के लिए नगर परिषद , चिकित्सा एवं एंबुलेंस की व्यवस्था के लिए स्वास्थ्य विभाग , सहित अन्य विभागों को दायित्व सौंपे गए।*
*अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने बताया कि स्वच्छता एवं स्वास्थ्य की थीम पर आयोजित होने वाली फिट इंडिया फ्रीडम रन में स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति, खिलाडी, राजकीय कर्मचारी, महिलाएं,एनजीओ, ट्रस्ट, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाएँ, व्यापारी, स्थानीय नागरिक, प्रबुद्ध जन, एनसीसी, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं स्काउट्स के स्वयंसेवक अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएंगे।*
*अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी त्रिलोक राम दहिया ने बताया कि रन के विजेताओं को आयोजन में सम्मानित भी किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी है।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist