केकडी 14 नवंबर (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*बी.एन.पी.ग्लोबल एजुकेशन एकेडमी के इंग्लिश एवं हिंदी मीडियम विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बाल दिवस मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ पंडित जवाहरलाल नेहरू जी को माला पहनाकर संस्था डायरेक्टर श्रीमती तारा देवी पांडे द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में प्ले ग्रुप से कक्षा आठवीं तक के बालक एवं बालिकाओं ने हिस्सा लिया। जिसमें छात्र-छात्राएं पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवनी पर आधारित कविता और भाषण में हिस्सा लिया। बच्चों ने अलग-अलग फूड आइटम के स्टॉल्स लगाकर बिजनेस स्किल का उदाहरण दिया जिसमे बच्चों ने मैगी, पास्ता पानी पतासे, भेलपुरी,सैंडविच दही पपड़ी, फ्रेंच फ्राइज इत्यादि थे। संस्था डायरेक्टर तारा देवी पांडे ने बाल दिवस क्यों मनाया जाता है और पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जीवनी बताई और सभी बच्चों को पुरस्कृत किया ।*
*जिसमे कक्षा सातवीं के छात्र करण ने स्टॉल में सबसे अधिक लाभ कमाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और कक्षा चौथी के छात्र वासु व्यास एवं प्रेम सागर मेघवंशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य नीलू शर्मा, विद्यालय इंचार्ज अंकित पांडे, विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिका शालिनी आदि ने सहयोग प्रदान किया।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist