केकड़ी 22 अगस्त (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क ) केकड़ी जिले के नयागांव कुमावतों के ग्रामीणों ने आज जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें गांव के मुख्य मार्ग पर बनी पुलिया के टूट जाने से उत्पन्न समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करने की मांग की गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि डाई नदी पर बनी पुलिया, हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण नदी में पानी का बहाव अत्यधिक बढ़ जाने से टूट गई है। इस घटना के बाद से ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। गांव के बच्चों को स्कूल जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस स्थिति में यदि गांव में कोई आपातकालीन स्थिति उत्पन्न होती है, तो आपातकालीन सेवाएं भी गांव तक नहीं पहुंच पाएंगी।
ग्रामीणों की ओर से ज्ञापन देते समय परमेश्वर कुमावत, नंदलाल कुमावत, महावीर पटेल, गणेश वैष्णव, खुशीराम, मोनू जांगिड़, नंदराम सहित अन्य युवा ग्रामीण मौजूद रहे। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके और सामान्य जनजीवन बहाल हो सके।
जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर एकत्रित ग्रामीण
टूटी पुलिया का दृश्य
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist