केकड़ी , 23 अक्टूबर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)। जलदाय विभाग द्वारा खण्ड केकड़ी के अधीन विभिन्न शहरी व ग्रामीण जल योजनाओं में बकाया राशि वसूली और अवैध नल कनेक्शन हटाने तथा अवैध नल कनेक्शनों को नियमित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।*
*अधिशाषी अभियंता विक्रम सिंह गुर्जर ने बताया कि अभियान के तहत उपखण्ड केकडी, उपखण्ड सरवाड, उपखण्ड सावर व उपखण्ड भिनाय में अलग-अलग टीमें गठित कर उपभोक्ताओं से पिछली बकाया बिल राशि पुलिस प्रशासन की सहायता से वसूल की जा रही है। इस अभियान के तहत ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने अवैध नल कनेक्शन ले रखे है उनको चिन्हित कर नल कनेक्शन काटने तथा बकाया वसूली करने व नियमानुसार पेनल्टी लगाकर अवैध कनेक्शनों को नियमित करने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। सभी बकाया जल राजस्व वाले उपभोक्ता से तत्काल बकाया राशि जलदाय विभाग कार्यालय में पहुंचकर जमा करवाने की अपील की।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist