केकडी 23 नवंबर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*खाकी से पीड़ित एक महिला ने (सराना पुलिस )के विरूद्ध राज्य के पुलिस प्रमुख को शिकायत भेज कर न्याय की गुहार लगाई है।*राज्य पुलिस प्रमुख को भेजी* *शिकायत में पीड़ित महिला ने लिखा* *है कि सराना पुलिस थाना जिला केकडी में दर्ज* *FIR118/2024दिनांकित 18/10/2024 अन्तर्गत धारा 115(2).74,333,79,355 भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 दर्ज है ।*
*पीड़िता हिना उम्र 25 वर्ष लगभग पत्नी गरीब खाँ जाति मुसलमान निवासी ग्राम टांटोटी पुलिस थाना सराना जिला- केकड़ी की और से निम्न निवेदन किया गया है :-*
*यह कि मुझ प्रार्थिया के घर में अनाधिकृत प्रवेश करके मेरी लज्जा गंग किया मारपीट किया जिस समन्ध में मेने प्रथम सूचना रिपोर्ट 118/2024 पुलिस थाना सराना में जरिये न्यायालय मामला दर्ज करवाया जिसमें न्यायालय में धारा 183 बी एन एस एस 2023 के तहत मुझ पीड़िता के बयान न्यायालय में हो चुके है एवं पुलिस थाना सराना द्वारा मुल्जिमानों को दिनांक 20/11/2024 को बुलाकरके मिली भगति करके छोड दिया जिसके चलते पिडिता को न्याय मिलने की उमिद नहीं है इसलिए मामले का अनुसंधान पुलिस थाना सराना से बदलकरके अन्य पुलिस थाना या निषपक्ष उच्च अधिकरियों से मामले की जांच करवाया जाना न्याय हित में होगा। अन्यथा मुझ प्रार्थिया को न्याय नहीं मिल सकेगा क्योंकि जानकारी मिली है की पुलिस थाना सराना से मुल्जिमानों ने मिली भगति कर ली है इसलिए पुलिस थाना सराना से मुझ पिड़िता को न्याय मिलने की उम्मिद नहीं है।*
*यह कि मुल्जिमांन सभी मुझ पिड़िता को धमका रहे है और जान माल का अन्देशा है मेरे साथ और मेरे परिवार के साथ भी अनहोनी कारित कर सकते है, मुल्जिमानो के खिलाफ कार्यवाही करवाने की कृपा करे ।*
*अनुसंधान थाना सराना से बदल करके उच्च अधिकारियों से मामले की जांच करवा करके मुझ पिडिता को न्याय दिलवाने बाबत् एवं मुल्जिमानों के खिलाफ कार्यवाही करवाने की गुहार पुलिस प्रमुख से लगाई गई है*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist