Public Bolegi

थडोली गांव में जरख के हमले से युवक घायल -ग्रामीणों में ख़ौफ़ व दहशत

केकडी 23 अगस्त(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)जिले

के टोडारायसिंह उपखंड के गांव थड़ोली में गुरुवार को एक युवक पर वन्यजीव के हमले की घटना सामने आई है, जिससे इलाके में ख़ौफ़ व दहशत का माहौल बन गया है। घटना के अनुसार, बीसलपुर-टोडारायसिंह कन्जरवेशन पहाड़ी वनक्षेत्र से सटे थड़ोली गांव का निवासी खुशीराम पुत्र हेमराज वर्मा शाम के समय शौच के लिए गांव के निकट जंगल में गया था। उसी समय, एक वन्यजीव ने उस पर हमला कर दिया।

खुशीराम के चिल्लाने की आवाज सुनकर नजदीक से गुजर रहे ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे बचा लिया। इस हमले में खुशीराम गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही वनरक्षक अमरचंद जाट और गिर्राज भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घायल खुशीराम को उसके परिजन और ग्रामीण तत्काल सीएचसी टोडारायसिंह लेकर आए, जहां उसका इलाज जारी है।

वनपाल सुरेशचंद मीणा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटनास्थल पर लिए गए वीडियो फुटेज के अनुसार हमला करने वाले वन्यजीव की पहचान ‘जरख’ के रूप में हुई है। इस घटना के बाद से थड़ोली गांव के लोग भयभीत हैं और वन विभाग से क्षेत्र में वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज