केकडी 29 अगस्त(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा पूरे देश मे आयोजित किये जा रहे युवा खेल सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 26 /8/24 से 31/8/24 तक स्थानीय पटेल मैदान केकड़ी में किया जा रहा है,
आज हॉकी के मैचों का आयोजन किया गया जिसका उद्धघाटन प्रातः8:15 बजे भँवर लाल जगरवाल सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मुख्यातिथ्य , गोविन्द नारायण शर्मा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी केकड़ी की अध्यक्षता,अनिल राठी मण्डल अध्यक्ष भाजपा शहर केकड़ी, मनोज कुमावत पार्षद केकड़ी, पूर्व हॉकी खिलाड़ी भूरा लाल वर्मा एवम खेल विशेषज्ञ बिरदी चंद वैष्णव के विशिष्ठ आतिथ्य हुआ, इस अवसर पर अतिथियों ने स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद की तस्वीर के समक्ष दीप प्राजूलन कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत्त शुभारंभ किया इस अवसर पर अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ठेठ गांव तक छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए मेजर ध्यानचंद की स्मृति में खेल सकता को आयोजित आयोजित पूरे देश में किया जा रहा है इसके लिए हम उनका हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं साथ ही राजस्थान सरकार ने भी एक जिला एक खेल के तहत क्षेत्र में लोकप्रिय खेलों को बढ़ावा देने के लिए यह नीति प्रारंभ की है केकड़ी क्षेत्र प्रारंभ से ही राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का कट रहा है और पूर्व में जहां कहीं भी संपूर्ण राजस्थान में प्रतियोगिताएं होती थी वहां पर निर्णायक वी आयोजन समिति में केकड़ी के शारीरिक शिक्षक व अधिकारी मिला करते थे अब पुणे केकड़ी में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हमारे लोकप्रिय विधायक शत्रुघ्न गौतम ने अपने पूर्व कार्यकाल में खिलाड़ियों खास कर बालिकाओं की पीड़ा को समझते हुए जो पहले 3 किलोमीटर दूर कॉलेज के मैदान में खेलने जाया करते थे उसे समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के एग्रीकल्चर फील्ड को नगर परिषद के सुपुर्द कर और यहां पर भव्य स्टेडियम निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया था इसके लिए हम उनका हार्दिक धन्यवाद देते हैं वह खेलों के क्षेत्र में क्योंकि विधायक शत्रुघ्न गौतम स्वयं भी खिलाड़ी रहे हैं इसके लिए वह हर समय हर संभव मदद को तैयार रहेंगे, और खेल मैदान की साफ सफाई के लिए विधायक गोतम के निर्देश पर तुरंत परिषद के क्रमिक मय जेसीबी के पहुँच गये। कार्यक्रम का संचालन कोच सत्यनारायन चौधरी ने किया।
प्रतियोगिता में स्थानीय और आस पास के विभिन्न गाँवो की टीमो के लगभग 350 बालक/बालिका एवं पुरुष/महिला ने उत्साहपूर्वक भाग लिया जिसके परिणाम इस तरह रहे केकड़ी विजेता व गुलगाव की टीम उपविजेता रही।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist
Post Views: 4